logo

बिहार में ईट-पत्थर से कूचकर युवक की बेरहमी से हत्या, आंखें भी फोड़ी

path3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के गया में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। बदमाशों ने ईट-पत्थर से कूचकर उसे मार डाला और आंखें भी फोड़ दीं। घटना की जानकारी के बाद दो थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन सीमा विवाद को लेकर आपस में उलझी रही। बाद में शेरघाटी एसडीपीओ पहुंचे और अमीन बुलाकर नापी करवाई गई, जिससे विवाद सुलझा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना गया जिले के शेरघाटी और डोभी थाना के सीमा वाले क्षेत्र के बीच लकड़देवा गुगली आहर में हुई। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है कि वह कहां का रहने वाला है। निर्मम हत्या की वारदात के बाद लोगों के बीच दहशत है। पुलिस के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।


पुलिस के अनुसार, शेरघाटी थाना को सूचना मिली थी कि सिहपोखर गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया है। शेरघाटी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है । ग्रामीणों के अनुसार, युवक की हत्या काफी बेरहमी से की गई है। प्रतीत होता है कि ईट-पत्थर से हत्या की वारदात की गई और दोनों आंखें भी फोड़ डाली गईं। ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक के शव को गांव के लोग नहीं पहचान पाए हैं, अब पुलिस ही शव की शिनाख्त कर सकती है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संभावित सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है।